कुल्टी : कुल्टी राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ कुल्टी शाखा ने रानीतालाब वर्क्स रोड मुख्य सड़क पर पहला ग्रीष्मकालीन निःशुल्क जल सेवा शिविर का शुभारंभ किया। जल सेवा शिविर का उद्घाटन सर्वप्रथम कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेल राइट्स के महाप्रबंधक उज्ज्वल मुखर्जी, प्रतिष्ठित समाजसेवी चैताली राय एवं पीके चटर्जी सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर जल सेवा शिविर का विधिवत उद्घाटन कर किया। इसके बाद उपस्थित सभी अतिथियों ने विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर और महाराज अहिवरन के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जल सेवा शिविर के पहले दिन ठंडे पानी के साथ शर्बत, चना और बताशा भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मोदी बरनवाल समाज की महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पहले दिन पांच सौ से अधिक लोगों को जल सेवा व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की। इस मौके पर प्रेमलाल बरनवाल, महेंद्र मोदी, रवि मोदी, रघु मोदी, मनोज मोदी, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उज्ज्वल मुखर्जी, रविशंकर चौबे, परमेश्वर महतो, चैताली राय, सुभाष चौधरी, पीके चटर्जी, भीम महतो, कुल्टी, बराकर और नियामतपुर से बड़ी संख्या में मोदी और बरनवाल समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।