समर कैंप में उपस्थित आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति के सदस्य 
आसनसोल

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैंप का किया गया आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश बंदना से की गई

आसनसोल : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखा आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति ने रविवार को आसनसोल क्लब में एक दिवसीय बच्चों का ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किया। गौरतलब है कि बच्चों को समर कैंप में सभी तरह के हाथों से किए जाने वाले कामों में उत्साहपूर्वक शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और क्षमता की भावना विकसित करने में मदद मिलती है। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश बंदना से की गई, जिसके बाद बच्चों, प्रशिक्षकों और महिला समिति के लोगों ने मौज किया और विभिन्न गतिविधियां की। मौके पर उपस्थित आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष सोनल गाड़ीवान ने बताया कि बच्चों की स्कूल की गर्मी छुट्टी हो गई है और बच्चे मोबाइल फोन से दूर रहें, इसलिए समर कैप का आयोजन किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चों को विभिन्न गतिविधियां सिखाई जा रही हैं, जिससे वह गर्मी की छुट्टी में कई तरह के कार्य कर अपनी गर्मी की छुट्टी मनायें। वहीं बाल विकास प्रमुख निधि भुरूका ने बताया कि बच्चों के विकास एवं शारीरिक मजबूती के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है तथा समर कैंप में कई तरह की गतिविधियां सिखाई जा रही हैं। इस मौके पर आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष सोनल गाड़ीवान, सचिव कांता खेमका, उपाध्यक्ष रेखा गाड़ीवान, कोषाध्यक्ष चित्रलेखा माखड़िया, बाल विकास प्रमुख निधि भुरूका, सह बाल विकास प्रमुख ऐश्वर्या माखड़िया, प्रांतीय संपादिका मधु डुमरेवाल, प्रांतीय बाल विकास प्रमुख निधि पसारी, रचना माखड़िया, अमिता शर्मा, रजनी लोसलका, बच्चे एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT