जामुड़िया : इरादे नेक हों तो सपने भी साकार होते हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण शिक्षा चक्र 1 के मामुदपुर प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों एवं विद्यालय के प्राचार्य अमित पात्रा के प्रयास ने कर दिखाया है आज ग्रामीण क्षेत्रों में होने के बावजूद मामुद प्राथमिक विद्यालय आधुनिक तकनीक से लैस होकर विद्यार्थियों को कक्षा एक से कंप्यूटर की शिक्षा दे रहा है। विद्यालय का वातावरण देखकर ऐसा लगता है कि जामुड़िया के मामुद प्राथमिक विद्यालय में शांतिनिकेतन का निर्माण कर दिया गया हो। अक्सर देखा जाता है कि सरकारी विद्यालय में शिक्षक सिर्फ बच्चों को पढ़ाने के लिए ही विद्यालय में आते हैं लेकिन मामुदपुर प्राथमिक विद्यालय एक सरकारी विद्यालय होते हुए भी बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा शाररिक शिक्षा के साथ - साथ विद्यालय को स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं। विद्यालय में जब सन्मार्ग की टीम गई तो देखा कि विद्यालय बहुत स्वच्छ है। शिक्षा का वातावरण देखने लायक है। बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद कर मनोरंजन भी कर रहे हैं।
मिड-डे-मील में ताजा सब्जियों के लिए बच्चे खुद करते हैं बागवानी
मामुदपुर प्राथमिक विद्यालय एक आदिवासी बहुल क्षेत्र का विद्यालय है। इस विद्यालय में प्राचार्य अमित पात्रा के साथ एक सहायक अध्यापक भी हैं जो विद्यालय के विकास के लिए काफी सजग रहते हैं। इस विद्यालय की एक बड़ी विशेषता यह है कि मिड-डे-मील में ताजी सब्जियों की बागवानी खुद विद्यालय के विद्यार्थी करते हैं। सब्जियों में लौकी, पालक, टमाटर, बैगन सहित अन्य सब्जियों की खेती करते हैं और इन्हीं सब्जियों को मिड-डे- मील में बच्चों के लिए परोसा जाता है। इतना ही नहीं, बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में कई तरह के फूल के पौधे लगाए हैं जिससे विद्यालय का वातावरण सुंगंधित रहता है ।
शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए विद्यालय में बनाया गया है पार्क
मामुदपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत करने के लिए विद्यालय प्रांगण को पार्क की तरह सजाया गया है जिसमें तीन से चार प्रकार के झूले लगे हुए हैं। बच्चे विद्यालय में कक्षा शुरू होने से पहले या मध्याह्न भोजन के समय नहीं तो विद्यालय की छुट्टी होने पर खेलकर अपना मनोरंजन करते हैं। बच्चों द्वारा विद्यालय की दीवारों पर मनीषियों का चित्र बनाया गया है जिससे विद्यालय का वातावरण शिक्षा के लिए अनुकूल दिखाई देता है ।
प्रकृति का एक स्पर्श और योजना की छाया यह हमारा विद्यालय है -अमित पात्रा
विद्यालय के प्राचार्य अमित पात्रा ने कहा कि हम शिक्षा का प्रकाश फैलाने के लिए सदैव तत्पर हैं। सौंदर्य के स्पर्श के साथ एक कदम आगे एक शांत और सुंदर स्कूल परिसर के साथ-साथ, हमें एक स्वच्छ और व्यवस्थित कार्यालय में काम करने की प्रेरणा मिलती है, जो कि एक बच्चे के समग्र विकास में पहला कदम है। स्वच्छ वातावरण में ही स्पष्ट विचार विद्यमान रहते हैं।