आसनसोल

तत्काल टिकट के नाम पर हो रही दलाली के खिलाफ जल्द होगी सख्त कार्रवाई

आरपीएफ द्वारा चलाया जायेगा जागरूकता अभियान

बर्नपुर : टिकट कंफर्म की गारंटी देकर लोगों से रुपये ऐंठने वाले दलालों के एक बड़े रैकेट के सक्रिय रहने की खबरें आ रही हैं। लोगों का आरोप है कि आपको अगर कहीं जाना हो तो रेलवे टिकट भले ही न मिले लेकिन टिकट दलाल टिकट मिलने की शत-प्रतिशत गारंटी देते हैं। लोगों का कहना है कि टिकट दलालों का एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है। आमलोगों के लिए खुलने वाले तत्काल के समय के दौरान ही बड़े ही शातिर ढंग से दलाल टिकट कटा लेते हैं। इस टिकट दलाली को रोकने के लिए बर्नपुर रेलवे स्टेशन एवं आरपीएफ सख्त कदम उठाने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टिकट दलाल एक टिकट पर एक हजार तक का कमीशन लेते हैं। दरअसल कई एजेंट अपना एक सॉफ्टवेयर बनाकर रखते हैं। उस सॉफ्टवेयर की मदद से एक साथ कई यात्रियों की सारी जानकारी पहले से ही उसमें फीड कर देते हैं। तत्काल टिकट की लाइन खुलते ही चंद सेकेंड में ही उनके सभी टिकट कंफर्म हो जाते हैं और आम आदमी का नहीं हो पाता है। यह सारा काम निजी आईडी पर ही होता है, कारण तत्काल खुलने के पहले 15 मिनट में सिर्फ आमलोगों को ही निजी आईडी से टिकट कटाने की अनुमति रहती है।

क्या कहना है रेलवे अधिकारी का

एक रेलवे अधिकारी का कहना है कि अगर टिकट के नाम पर दलाली हो रही है तो इस पर आरपीएफ कार्रवाई करती है और आगे भी करेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए एक रजिस्टर तैयार किया जायेगा, जिसमें तत्काल टिकट कराने आये लोगों का डिटेल्स रहेगा और इससे टिकट दलाली पर रोक लगायी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि दलाल गलत ढंग से निजी फेक आईडी का इस्तेमाल कर व्यवसाय करते हैं, जो गलत है। इसे लेकर आरपीएफ द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा और लोगों को जागरूक किया जायेगा।

SCROLL FOR NEXT