आसनसोल : श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की नई आसनसोल शाखा का उद्घाटन को लेकर गोपालपुर वैशाली पार्क स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल परिसर में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस कर श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख रवि किरण कंदबाला ने बताया 1986 में डॉ. बीएस राव और डॉ. झांसी लक्ष्मी बाई द्वारा स्थापित इस प्रतिष्ठित संस्थान ने 86 छात्रों से शुरुआत कर आज 1200 प्लस स्कूलों और 1 मिलियन प्लस छात्रों तक का सफर तय किया है। जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड और नीट में ऑल इंडिया फस्ट रैंकर्स देने का गौरव 2023 में हासिल किया, जो भारतीय शिक्षा इतिहास में मील का पत्थर है। नई आसनसोल शाखा 2026-27 सत्र से नर्सरी से कक्षा 8 तक प्रवेश प्रदान करेगी, जिसमें वातानुकूलित कक्षा, उन्नत विज्ञान, कंप्यूटर लैब, विशाल खेल का मैदान और खेल सुविधाएं सहित समग्र शैक्षिक सुविघा उपलब्ध रहेंगी। इस मौके पर श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख रवि किरण कंदबाला, प्रिंसिपल बनानी सिंह, अभिषेक जायसवाल, उद्योगपति बिजय शर्मा, पिंटू शर्मा, नितेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, रवि शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।