आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 83, इस्माइल सोष्टी नगर और आजाद नगर की बदहाल सड़कों से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी और आईसीएससी के चेयरमैन फिरोज खान (एफके) ने इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर वार्ड 83 के इस्माइल सोष्टी नगर और आजाद नगर की सड़कों की खराब स्थिति से अवगत कराया है। फिरोज खान ने अपनी शिकायत में बताया कि सड़कों की हालत इतनी जर्जर है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, जिससे उन्हें अत्यधिक असुविधा हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार वार्ड पार्षद से संपर्क किया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह समस्या लंबे समय से लंबित है और इसका कोई हल नहीं निकल रहा है। उन्होंने वार्ड 83 के स्थानीय पार्षद पर गैर-जिम्मेदाराना और लापरवाह होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वें सड़कों की समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं और न ही लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं।
पार्षद ने आरोपों का किया खंडन
वहीं, वार्ड 83 के पार्षद मोहम्मद हसरतउल्लाह उर्फ बापी ने फिरोज खान के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सोष्टी नगर और आजाद नगर की सड़कों का काम प्रक्रियाधीन है और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। पार्षद ने आगे कहा कि जहां अच्छे काम होते हैं, वहां कुछ लोग कमियां निकालने वाले भी होते हैं। उन्होंने बताया कि वे ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान न देकर अपने काम पर केंद्रित रहते हैं। पार्षद बापी ने दावा किया कि उनके वार्ड में हर कोई उनके काम से खुश है और वह अपने काम के प्रति पूरी तरह ईमानदार हैं।