पश्चिम मिदनापुर जिले के दांतन क्षेत्र में एक कार सड़क किनारे फल दुकान में घुसी 
आसनसोल

दांतन में हुए सड़क हादसे में छह लोग हुए घायल

निजी कार कोलकाता से ओडिशा की ओर जा रही थी

खड़गपुर :  बुधवार की सुबह कार्यालय समय के दौरान सुबह 7 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा हो गया। घटना पश्चिम मिदनापुर जिले के दांतन ब्लॉक के मनोहरपुर बाजार इलाके में घटी। घटना में 6 लोग घायल हो गए।
स्थानीय व पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह एक निजी कार कोलकाता से ओडिशा की ओर जा रही थी। दांतन इलाके के मनोहरपुर बाजार में प्रवेश करते ही निजी कार राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक बैरियर से टकरा गई। बैरियर से टकराकर कार बाजार में स्थित एक फल दुकान में जा घुसी। बताया जाता है कि कार ने फल दुकान में मौजूद एक ग्राहक समेत कई लोगों को टक्कर मार दी। घटना में निजी कार का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज सुनकर स्थानीय दुकानदार मौके पर पहुंचे। इसके बाद लहूलुहान हालत में 6 घायलों को उद्धार कर दांतन ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर दांतन थाने की पुलिस मौके पर गई और जाम खुलवाया। इस बीच पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त निजी कार को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

SCROLL FOR NEXT