मसाला पैकिंग कराती ट्रस्ट की महिलाये 
आसनसोल

श्री वेंकटेसाय सेवा ट्रस्ट की महिला सदस्यों ने मसाला उद्योग का किया शुभारंभ

कुल्टी : श्री वेंकटेसाय सेवा ट्रस्ट ने बराकर के मनबढिया इलाके में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर मसाला उद्योग का शुभारंभ किया जिसका उद्घाटन नारी शक्ति मोर्चा की अध्यक्ष संगीता तिवारी ने किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक रत्नेश पाण्डेय एवं उपाध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय भी उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट में शामिल महिलाएं बेहतर गुणवत्ता के साथ भोजन के लिये मसाला तैयार करती है। उन्हें पैकिंग कर बाजार तक पहुंचाने का काम करती हैं। इससे महिलाओं के सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बनेंगी। ट्रस्ट के संस्थापक रत्नेश पाण्डेय ने बताया कि सरकार के कौशल विकास के माध्यम से इन महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया करने का काम किया जा रहा है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकें। कुल्टी क्षेत्र में यह पहला मौका है जहां महिलाएं मसाला तैयार कर उन्हें बाजार से लेकर लोगों के घर तक पहुंचाने का काम करेंगी। इस क्षेत्र में यह घरेलू उद्योग का महत्वपूर्ण कदम है। बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। यदि बेहतर गुणवत्ता के साथ ट्रस्ट की ओर से महिलाओं द्वारा निर्मित मसाला एक बार ग्राहकों को पसंद आ गया तो इसकी मार्केटिंग करने को लेकर चेम्बर की ओर से सहयोग किया जायेगा। इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

SCROLL FOR NEXT