आसनसोल

शत्रुघ्न सिन्हा ने किया एमपी फंड से क्लब के रूफ शेड का उद्घाटन

बर्नपुर : वैगन कॉलोनी बर्नपुर स्थित कल्याण समिति क्लब के रूफ शेड का उद्घाटन आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने किया। गौरतलब है कि कल्याण समिति क्लब काफी दिनों से जर्जर हालत में था जिसे लेकर सांसद को इस समस्या से अवगत कराया गया था। वहीं आज इस कल्याण समिति क्लब का उद्धाटन किया गया। मौके पर कल्याण समिति क्लब के कोषाध्यक्ष रूपक रॉय ने बताया कि 11.99 लाख के बजट से इस क्लब का उद्घाटन किया गया है। मौके पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कल्याण समिति क्लब काफी समय से जर्जर हालत में था और क्लब के सदस्यों ने उन्हें इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद इस क्लब का नवीनीकरण का कार्य किया गया और आज इसका उद्घाटन हुआ। साथ ही उन्होंने बताया कि क्लब एक ऐसा स्थान होता है, जहां सभी धर्म एवं विभिन्न जगहों के लोग बैठकर सामाजिक एवं विकासमूलक कार्य को लेकर चर्चा करते हैं। इस मौके पर बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद गुरमित सिंह, अशोक रूद्र, कहकशां रियाज, कल्याण समिति क्लब के सचिव चाण्क्य कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT