कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री मलय घटक  
आसनसोल

सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से किए गये सेवामूलक कार्य

गुरु अर्जन देवजी के शहीदी दिवस को केंद्र कर कार्यक्रम का आयोजन

आसनसोल : आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से शनिवार को गुरु अर्जन देवजी के शहीदी दिवस को केंद्र कर आसनसोल कोर्ट रोड पूजा कमेटी प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही राहगीरों के बीच शरबत और चना वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 20 लोगों ने रक्तदान कर समाज हित में महत्वपूर्ण योगदान किया एवं रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मंत्री मलय घटक ने कहा कि सिख वेलफेयर सोसाइटी हमेशा जरूरतमंदों के लिए खड़ी रहती है। वहीं रक्तदान के बारे में उपस्थित सभी लोगों से कहा कि 1 व्यक्ति वर्ष में दो बार रक्तदान कर सकता है और जो लोग अभी रक्तदान कर रहे हैं, उन्हे पता भी नहीं है कि उनके रक्त से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। सिख वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य सलाहकार तरसेम सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं सिख वेलफेयर सोसाइटी के संथापक अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ ने बताया कि गुरु अर्जन देवजी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं गर्मी के मौसम में जब देखा जाता है कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाती है तो सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रक्तदान कार्यक्रम कर समाज के हित में कार्य किया जाता है।

कार्यक्रम में थे उपस्थित

कार्यक्रम में मंत्री मलय घटक, उपमेयर अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन सह पार्षद डॉक्टर देवशीष सरकार, डॉक्टर शुभाशीष सरकार, पार्षद गुरमित सिंह, अशोक रूद्र, कहकशां रियाज, नरेश अग्रवाल, सुरजीत सिंह मक्कड़, तरसेम सिंह, रणजीत सिंह देओल, मनजीत सिंह , कुलदीप सिंह सलूजा, गुरु सिंह चौधरी, रितु कौर, मंजीत सिंह, राजा सिंह, हरजीत सिंह, मिंटू सिंह, चिम्पू सिंह, जसवंत सिंह, सतनाम सिंह सहित कई गुरुद्वारा के प्रधान एवं उपप्रधान उपस्थति थे।

SCROLL FOR NEXT