दुर्घटना के बाद रोड जाम कर प्रदर्शन करते स्थानीय लोग 
आसनसोल

स्कोर्पियो की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार दो लोग हुए घायल

लोगों ने की तृणमूल का स्टीकर लगे स्कोर्पियो के ड्राइवर को पकड़ने की मांग

आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत कुमारपुर स्थित मनोज सिनेमा हॉल के पास जीटी रोड पर रविवार की रात पुरुलिया के एक स्कोर्पियो की चपेट में आने से 54 नम्बर वार्ड निवासी मोटर साइकिल सवार विकास तुरी (16) और शिवनाथ टुडू (17) गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद उसका ड्राइवर वहां से फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने दोनों किशोरों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। दूसरी तरफ स्थानीय महिला ओर पुरुषों ने रोड जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों में एक महिला ने कहा कि स्कोर्पियो पर तृणमूल का स्टीकर लगा हुआ था तथा तेज गति में था, उसने सोटर साइकिल सवार को धक्का मार दिया जिससे उस पर सवार दो किशोर गिरकर बुरी तरह घायल हो गये। महिला ने कहा कि दोनों के इलाज का खर्च दिलाने के साथ ड्राइवर को पकड़ना होगा। सूचना पाकर मौके पर आसनसोल दक्षिण थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस ने रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया और आश्वासन दिया कि गाड़ी मालिक से इलाज का खर्च और मुआवजा दिलाया जायेगा। पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम हटा लिया।

SCROLL FOR NEXT