जामुड़िया : आगामी 20 मई को श्रम कानून संशोधन के लिए होने वाली हड़ताल को सफल बनाने हेतु सातग्राम एरिया क्षेत्र के निमडांगा प्रोजेक्ट स्थित सातग्राम इन्कलायन में बुधवार को जैक की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के दौरान सभी जैक युनियन के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कहा गया कि हमारी जो लड़ाई है, वह कानून के संसोधन के लिए लड़ाई है जिसमें सभी मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना होगा। उन्हें ट्रेड यूनियन अधिकार मुहैया करवाना होगा। सभी ठेका मजदूरों को उनके कार्य के मुताबिक उन्हें वेतन में बढ़ोतरी करनी होगी। यह हड़ताल ईसीएल सहित सम्पूर्ण औद्योगिक क्षेत्रों में भी की जायेगी। इसके लिए अभी से ही सभी कोलियरियों में यह कार्यक्रम किया जा रहा है ताकि सभी जैक युनियन के लोग इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें और इस हड़ताल सफल बनायें। इस सभा के दौरान मौके पर गुरुदास चक्रवर्ती, गोपाल शरण ओझा, सुजीत भट्टाचार्य, जयकिशन मिश्रा, हिमाद्रि चक्रवर्ती, मौहम्मद मोबिन, सैयद इलियास, महेश शेखर के अलावा जैक के सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे।