जामुड़िया : अमर क्रांतिकारी मंगल पांडे की जयंती संग्रामी योद्धा मंच के बैनर तले बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय अन्नपूर्णा भवन में किया गया, जहां बड़ी संख्या में युवा, समाजसेवी, विद्यार्थी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति दर्ज की गई। इस अवसर पर मंगल पांडे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के विजयकांत उपाध्याय ने मंगल पांडे के जीवन और बलिदान को याद करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे उनके आदर्शों को अपनाएं और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहें। प्रधान शिक्षक रोहनराम रजक ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम उस भारत का निर्माण कर सकते हैं जिसका सपना मंगल पांडे और उनके जैसे हजारों क्रांतिकारियों ने देखा था। संस्था के प्रतिनिधि विश्वजीत मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन युवाओं को देशभक्ति से जोड़ने के लिए किया गया है। कार्यक्रम में अनुभव मिश्रा, सुभाष राय, उदय रवानी, सोनू भगत, निरंजन सिंह, दिवाकर सिंह, कैलाश मिश्रा आदि उपस्थित थे।