आसनसोल

सनाउल-11 ने केडीसीसी कप अपने नाम किया

4 टीमों ने लिया था हिस्सा

बर्नपुर : वार्ड 49 स्थित शिव संघ ग्राउंड में केडीसीसी द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसका गुरुवार का फाइनल मैच था। गौरतलब है इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 4 टीम एसडी इंटरप्राइज, सुफियान-11, जियान-11 एवं सनाउल-11 ने हिस्सा लिया था। वहीं फाइनल मैच शुरू होने से पहले वार्ड 49 की पार्षद शम्पा दां ने मौजूद सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और खेल के लिए बेस्ट ऑफ लक कहा। फाइनल मैच जियान-11 एवं सनाउल-11 के बीच खेला गया, जिसमें सनाउल-11 ने केडीसीसी कप अपने नाम की। इस मौके पर पार्षद शम्पा दां, वार्ड 80 के पूर्व पार्षद बिनोद यादव, नवी अहमद खान, इमरान आलम, कादिर अहमद खान, बिनय यादव, मोहम्मद जावेद, शबाब खान, फिरोज खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT