रानीगंज : रानीगंज - जामुड़िया मार्ग के काटागोड़िया मोड़ स्थित बाजोरिया वृद्ध सेवा सदन के प्रांगण में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सहयोग से बाजोरिया वृद्ध सेवा सदन और रानीगंज हनुमान चालीसा संघ की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में इस बार 11 जोड़े शादी के बंधन में बंधे।
अब तक 527 जोड़ों का सामूहिक विवाह
प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन रानीगंज शाखा के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया ने बताया कि इस सामूहिक विवाह के माध्यम से अब तक कुल 527 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जा चुका है। प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को गृहस्थी बसाने के लिए आवश्यक सभी सामान के तहत खाट, अलमारी और बिस्तर आदि उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। विवाह संपन्न होने के पश्चात सभी उपस्थित लोगों के लिए भोज का भी आयोजन किया गया। ओम प्रकाश बाजोरिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सामाजिक समरसता और जरूरतमंदों की सहायता करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के राज्य अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, रानीगंज शाखा के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया, सचिव विमल कुमार अग्रवाल, राजीव बाजोरिया समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।