आसनसोल

सेल आईएसपी को मिला इस्पात सुरक्षा के 15 पुरस्कार

सेल आईएसपी को इस्पात सुरक्षा पुरस्कार के 15 पुरस्कार से किया गया सम्मानित

बर्नपुर : सेल आईएसपी को रांची में आयोजित विभिन्न श्रेणियों में सर्वाधिक पुरस्कार (15) प्राप्त हुए हैं। बता दें कि यह इस्पात सुरक्षा पुरस्कार 2023 और 2024, रांची में आयोजित जेसीएसएसआई वार्षिक पुरस्कार समारोह 2025 में प्रदान किया गया। यह पुरस्कार प्रदर्शन वर्ष 2023 और 2024 के लिए कोई घातक दुर्घटना न होने के आधार पर प्राप्त किए गए। ये पुरस्कार सभी वर्ग के कर्मचारियों (रेगुलर और कांट्रेक्चुअल) के संचयी प्रयासों और शून्य हानि की दिशा में सुरक्षा सांस्कृतिक परिवर्तन के लिए समर्पित प्रयासों का परिणाम हैं। मौके पर इंटक से संबंद्ध आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ने बताया कि यह क्षण आईएसपी और इंटक के लिए गर्व का क्षण है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए सभी स्तरों के कर्मचारियों को इंटक के तरफ से बधाई।

SCROLL FOR NEXT