आसनसोल

सेल आईएसपी के कर्मचारी पर बांग्लादेशी नागरिक होने का आरोप, हुआ गिरफ्तार

विदेशी अधिनियम के तहत थाना में मामला दर्ज

बर्नपुर : हीरापुर थाना में सुशांत विश्वास के खिलाफ 14 ए(बी) फोरेन एमंडमेंट एक्ट 2004 के तहत आईपीसी के तहत 420/120 बी के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अदालत में पेश कर 4 दिनों की रिमांड पर लिया गया। गौरतलब है कि सुशांत विश्वास सेल आईएसपी बर्नपुर का कर्मचारी है और छोटादिघारी में क्वार्टर नंबर आरडी 8ई 5/2 में रहता है, जो गुप्त तरीके से बांग्लादेश से आकर भारत में रह रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार पाया गया कि सुशांत विश्वास वर्ष 1989 में गुप्त तरीके से बांग्लादेश से भारत आया था, जब उसके माता-पिता दोनों बांग्लादेश में रहते थे। उसका भाई दुलाल चंद्र विश्वास अभी भी गांव बांग्लादेश के पंडितपुर गांव में रहता है, जो उसका पैतृक घर है। सीमा पार करने के बाद वे केसाइपुर गांव पोस्ट ऑफिस- चुरनी, रघुनाथपुर, थाना- धनतला, जिला- नदिया अपनी बहन बसना विश्वास के घर पर रहा। इसके बाद उसने वर्ष 1990-91 में एक जाली चतुर्थ श्रेणी प्रमाण पत्र की व्यवस्था की और 1991 में कक्षा पांच में प्रवेश लिया। लगातार उसने स्नातक और आईटीआई प्रशिक्षण तक अपनी पढ़ाई पूरी की और 2003 में उन्होंने धोखे से केसाइपुर के पता पर वोटर कार्ड नंबर- एमटीएम2487916 प्राप्त किया। वर्ष 2021-22 में उन वोटर कार्ड और आधार कार्ड को आसनसोल के पते पर स्थानांतरित कर दिया गया। उसने सभी शैक्षणिक कागजात और धोखाधड़ी से प्राप्त दस्तावेजों को प्रस्तुत करके नौकरी प्राप्त की। सुशांत विश्वास के बांग्लादेश से भारत आने पर उनके वैध प्रवेश का कोई सबूत नहीं है, इसलिए वह जन्म से बांग्लादेशी नागरिक है और भारतीय नागरिक नहीं है।

SCROLL FOR NEXT