प्रदर्शन करते स्थानीय लोग 
आसनसोल

रोजगार की मांग पर आदिवासियों ने कारखाना गेट पर किया प्रदर्शन

जामुड़िया : औद्योगिक क्षेत्र के टेक एआईसी डीरी प्लेट प्राइवेट लिमिटेड नामक कारखाना गेट के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। स्थानीय राजाराम डांगा तथा संलग्न इलाकों के ग्रामीण गुरुवार सुबह फैक्ट्री गेट के बाहर धरना पर बैठ गए जिससे फैक्ट्री के अंदर आवागमन बंद पड़ गया। धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के बजाय बाहरी लोगों को काम पर रखा गया है जबकि फैक्ट्री के प्रदूषण की समस्या स्थानीय लोगों को झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय 150 ग्रामीणों को फैक्ट्री में काम देना होगा। वहीं सीएसआर योजना के तहत फैक्ट्री के आसपास के गांव में मंदिर, मैरिज हॉल आदि का निर्माण कार्य नियम अनुसार कराया जाना चाहिए जो नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री का काला धुआं यदि राजाराम डांगा के लोग खायेंगे तो फैक्ट्री में काम भी यहीं के लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री निर्माण के दौरान जो समझौता हुआ था, उसके तहत राजाराम डांगा के लोगों को पहले काम मिलना चाहिए जो नहीं होने के कारण ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में फैक्ट्री गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान जामुड़िया थाना पुलिस के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को काफी समझने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अडिग रहे। वहीं समाचार लिखे जाने तक सूचना के अनुसार स्थानीय आदिवासियों तथा धरना प्रदर्शन था।

SCROLL FOR NEXT