हैदर मंडल 
आसनसोल

अवैध जुआ के अड्डे के खिलाफ आरजेडी नेता ने उठायी आवाज

पुलिस कमिश्नर से की गई शिकायत

आसनसोल /बर्नपुर : हीरापुर थाना क्षेत्र के न्यू टाउन इलाका स्थित यार्ड के समीप चल रहे अवैध रूप से जुआ के अड्डे के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष हैदर मंडल ने आवाज उठायी है। जुआ के अड्डे को बंद करवाने के लिये आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत की है और पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई है कि न्यूटाउन में अवैध रूप से चल रहे जुआ के अड्डे में आसनसोल ही नहीं बल्कि अन्य जिलों व राज्यों से लोग पहुंच रहे हैं। साथ ही उक्त जुआ के अड्डे में लाखों रुपये की बाजी भी जुआड़ियों द्वारा लगाई जा रही है। उन्होंने यह भी शिकायत की है कि इलाके में चल रहे जुआ के अड्डे से कई घर बर्बाद हो गये हैं और आसनसोल में छोटी-मोटी चोरियां भी शुरू हो चुकी हैं जो भविष्य के लिए अशुभ संकेत है। वहीं स्थानीय लोग इलाके में चल रहे अवैध जुआ के अड्डे के खिलाफ पुलिस को शिकायत नहीं कर पा रहे हैं कारण इलाके के कुछ दबंगों की शह पर जुआ का अड्डा चल रहा है। अगर कोई आवाज उठाता है तो उसके साथ इलाके में अवैध जुआ अड्डा चलाने वाले दबंग किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। हैदर मंडल ने कहा कि अगर न्यू टाउन में चल रहा जुआ का अड्डा बंद नहीं हुआ तो वह अवैध जुआ के अड्डे को बंद करवाने के लिये बड़ा आंदोलन करने के लिये विवश हो जायेंगे।

SCROLL FOR NEXT