मिदनापुर : नदी कटाव की समस्या हमेशा से रही है लेकिन लगातार मानसून के कारण कंसावती नदी का जलस्तर कई गुना बढ़ गया है। नतीजतन, मिदनापुर सदर ब्लॉक के चार ग्राम पंचायत क्षेत्रों के निवासी गंभीर संकट में हैं। मिदनापुर शहर भी आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। अगर अभी कार्रवाई नहीं की गई, तो एक बड़ा क्षेत्र धीरे-धीरे नदी की तलहटी में विलीन हो सकता है।
कंसावती नदी का कटाव धीरे-धीरे मिदनापुर सदर ब्लॉक के कंकावती, मनिदह, चंद्रा और ढेरुआ गाँवों को निगलने की कोशिश कर रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का दावा है कि पहले भी मनिदह पंचायत के धनेश्वरपुर जैसे कई गाँव नदी की तलहटी में विलीन हो चुके हैं। अब नदी का जलस्तर फिर से बढ़ उठा है। नदी दस दिनों से अपने किनारों से ऊपर बह रही है, पिछले कुछ दिनों में जलस्तर और बढ़ गया है। बीघा पर बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो रही है। जिससे हर कोई दहशत में है। कई लोगों ने विभिन्न फलों और फूलों के बगीचे को स्थानांतरित कर दिया है। पेड़ों को भी काटकर घर में ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इस समय, मनिदह और फ़रीदचक समेत कई इलाकों में नदी के किनारे टूट रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार इलाके की लगभग बीस बीघा कृषि भूमि नदी में समा चुकी है। अगर अभी कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में स्थिति भयावह हो सकती है। मनिदह ग्राम पंचायत क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि धनेश्वरपुर गाँव में 20-25 घर थे लेकिन पूरा गांव अब नदी में विलीन हो चुका है। उसका कोई नामोनिशान नहीं है। धीरे-धीरे यही स्थिति दुर्गाचट्टी, तेंतुलिया, मनिदह, रेरापाल, बेरापाल, गुरगुरिपाल और शालिका जैसे गाँवों में भी होने वाली है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर नदी के किनारों को पक्का करने के लिए तुरंत कोई बड़ी पहल नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में नदी किनारे बसे गाँवों के निवासियों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ेगा। ग्राम पंचायत के अधिकारियों से लेकर आम लोग भी नदी के स्वरूप में बदलाव को एक तरफ़ से ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं। गुरुवार को सिंचाई मंत्री डॉ. मानस रंजन भुइयां, विधायक सुजॉय हजारा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि इन इलाकों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री डॉ. मानस रंजन भुइयां ने कहा कि मैंने आज इलाके का दौरा किया और स्थिति देखी। प्रशासन को नदी के कटाव को रोकने के लिए सभी उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही काम शुरू करने को कहा गया है।