जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के लाल बंगला के पास बाइक दुर्घटना में तीन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक रानीगंज से मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन लोग आसनसोल की ओर जा रहे थे। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के लाल बंगला मेड के पास अज्ञात तरीका से मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीनों मोटर साइकल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पाकर श्रीपुर फांड़ी पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक दुर्घटना कैसे घटित हुई, किसी ने नहीं देखा। उन्होंने बताया कि ही सकता है कि अत्यधिक तेज गति में होने के कारण मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई हो जिसमें तीनों सवार लोग घायल हो गए। यह हो सकता है कि किसी अज्ञात वाहन द्वारा मोटर साइकिल को टक्कर मार दी गई हो जिससे दुर्घटना घटित हुई। दुर्घटना में मोटर साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त ही गयी है।