श्रमिक दिवस पर प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों के साथ शिक्षक 
आसनसोल

रानीगंज लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल में श्रमिक दिवस पर नाट्य मंचन

रानीगंज : शुक्रवार को रानीगंज लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल में श्रमिक दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। वहीं हिंदी विभाग के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने एक मार्मिक लघु नाटक का मंचन किया। इस नाटक में श्रमिकों के दैनिक जीवन के संघर्ष और समाज के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण वह क्षण था जब विद्यालय की प्राचार्या मंदिरा दे ने विद्यालय के सभी सहकर्मियों, जिनमें सफाई कर्मचारी, माली और चपरासी आदि शामिल थे, को सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किए। उन्होंने सभी को श्रम के प्रति सम्मान और कर्तव्यनिष्ठा की भावना रखने के लिए प्रेरित किया।

SCROLL FOR NEXT