अर्थ डे पर कार्यक्रम में शामिल बच्चे 
आसनसोल

रानीगंज लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया ‘अर्थ डे’

रानीगंज : मंगलवार को रानीगंज लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘अर्थ डे’ यानी पृथ्वी दिवस बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शीर्षक था 'धरती की पुकार-गीत, अंकुर और एकजुटता' जिसके अंतर्गत कई रचनात्मक और जागरूकता बढ़ाने वाली गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत एक विशेष प्रातःकालीन सभा से हुई, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा पृथ्वी को समर्पित एक भावनात्मक सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया। इस गीत ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता जगाने में अहम भूमिका निभाई।

पोस्टर प्रतियोगिता, जागरूकता रैली निकाली गई

पृथ्वी दिवस से पहले 19 अप्रैल को कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए 'हमारे हरे सोने की रक्षा करें' विषय पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को रंगों के माध्यम से दर्शाया। स्कूल के इको क्लब और एनसीसी कैडेट्स ने मिलकर विद्यालय परिसर के आसपास पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में हरित जीवन और पर्यावरण उत्तरदायित्व जैसे संदेशों को लेकर छात्रों ने लोगों को जागरूक किया। रैली मार्ग पर विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों को पौधों का वितरण भी किया गया, जिससे समाज में हरियाली और पर्यावरण के प्रति जुड़ाव बढ़ सके। इस मौके पर लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मंदिरा दे ने कहा कि पृथ्वी हमारी जननी है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक संदेश देना है कि हमें अपनी धरती को सहेजना है।

SCROLL FOR NEXT