रानीगंज : गुरुवार को आसनसोल नगर निगम तहत बोरो-2 कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक नेशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम के अंतर्गत आने वाली विभिन्न सामाजिक पेंशन योजनाओं, जिनमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन शामिल हैं, पर केंद्रित थी। पेंशन विभाग के सदस्यों के साथ हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य इन योजनाओं के सुचारु संचालन और लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करना था। बैठक में बोरो चेयरमैन मुज्जमिल हुसैन शहजादा की अध्यक्षता रही। उनके साथ असिस्टेंट इंजीनियर संजीव माझी, पार्षद ज्योति सिंह, अख्तरी खातून और नारायण बाउरी जैसे प्रमुख सदस्य भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर पेंशन वितरण प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने तथा लाभार्थियों की समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श किया। बैठक के बाद बोरो चेयरमैन मुज्जमिल हुसैन शहजादा ने कहा कि उनका मुख्य ध्यान वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजनाओं पर था। उन्होंने आगे कहा कि वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिल सके। उन्होंने उन सभी बिंदुओं पर चर्चा की जहां प्रक्रियाओं को और सरल बनाया जा सकता है ताकि लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।