बर्नपुर : नरसिंहबांध निवासी राज कुमार साव ने स्थानीय क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुये आईएसपी के कुछ अधिकारियों पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया। उन्होंने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि लैंड स्कैम के खिलाफ उन्होंने सेल आईएसपी के टाउन ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान उनके साथ मात्र परिवार के तीन लोग थे पर टाउन विभाग के कुछ अधिकारियों ने उन पर झूठा आरोप लगाया कि 15 से 20 लोगों को लेकर धरना पर गये थे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि अनिरूद्ध गुहा एवं सुमित मिश्रा ने उनके साथ गाली-गलौच की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। उनका कहना है कि लैंड स्कैम के खिलाफ किसी न किसी को तो आवाज उठानी होगी पर उन्होंने जब अवाज उठायी तो उनके साथ ये सब हो रहा है। हालांकि इस मुद्दे पर सेल के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया है। बता दें कि गत दिनों राजकुमार साव ने आईएसपी के टाउन ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद सेल आईएसपी द्वारा उसके खिलाफ थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। मामला दर्ज होने के बाद राजकुमार साव प्रेस को अपनी सफाई दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी।