अंडाल : अंडाल-सैंथिया रेलखंड स्थित काजोड़ा मोड़ (हरीशपुर) रेल फाटक संलग्न इलाके में रेलवे की जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराने का अभियान बुधवार को रेलवे के अधिकारियों ने आरपीएफ, जीआरपी के सहयोग से चलाया। इस दिन बुलडोजर के साथ पहुंचे अधिकारियों ने आधा दर्जन से अधिक अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। ज्ञात हो कि रेलवे प्रबंधन ने बीते 15 अप्रैल तक रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बसे घरों एवं दुकानों को हटाने की नोटिस दी थी। स्थानीय पंचायत सदस्य चंदन सिंह ने कहा कि रेलवे प्रबंधन के साथ इलाके के लोग पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावितों को बसाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक नेतृत्व प्रशासनिक स्तर पर प्रयासरत हैं।