शस्ती चरण साहा को गौरव मंडल पुरस्कार देते डीआरएम चेतना नंद सिंह 
आसनसोल

रेलवे के दो पायलट गौरव मंडल पुरस्कार से किये गये सम्मानित

सत्येंद्र नारायाण शर्मा को गौरव मंडल पुरस्कार देते डीआरएम चेतना नंद सिंह

आसनसोल : सतर्कता और पेशेवर समर्पण का उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए शस्ती चरण साहा, इलेक्ट्रिक लोको पायलट (मेल/एक्सप्रेस)/ आसनसोल और सत्येंद्र नारायण शर्मा, सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट/आसनसोल ने 5 मार्च 2025 को ट्रेन नंबर 18450 डाउन पटना - पुरी बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस पर काम करते समय संभावित अप्रिय घटना को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी त्वरित सक्रियता ने न केवल ट्रेन संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि भारतीय रेलवे पर उच्च सुरक्षा मानकों को बनाए रखने में लोको रनिंग स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका को भी सिद्ध किया। इस सराहनीय कार्य के सम्मान में शस्ती चरण साहा और सत्येंद्र नारायण शर्मा को मार्च 2025 के महीने के लिए संयुक्त रूप से गौरव मंडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

SCROLL FOR NEXT