निकास कार्य को लेकर पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी स्थानीय लोगों के साथ बैठक करते 
आसनसोल

पूर्व विधायक व एडीडीए उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ खुले में की बैठक

ग्रामीणों ने पूर्व विधायक से की बुनियादी समस्यायों के समाधान करने की मांग

कुल्टी : आसनसोल नगर निगम अन्तर्गत वार्ड नं. 72 स्थित शिवपुर ग्राम की समस्याओं के समाधान को लेकर कुल्टी के पूर्व तृणमूल कांग्रेस विधायक व एडीडीए उपाध्यक्ष उज्जवल चटर्जी ने स्थानीय पार्षद व बोरो चेयरमैन चैतन्य मांझी की पहल पर खुले आसमान के नीचे ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस बैठक में ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर के भवन का निर्माण, हाई ड्रेन निर्माण, ग्राम की सड़कों का निर्माण एवं सामुदायिक भवन के निर्माण की मांग उनके सामने रखी। पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एडीडीए एवं आसनसोल नगर निगम के माध्यम से शिवपुर ग्राम का विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्षद व बोरो चेयरमैन चैतन्य मांझी के नेतृत्व में इस ग्राम की सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा लेकिन सर्वप्रथम बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जायेगा जिसमें जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति एवं सड़क निर्माण शामिल है। इस बैठक में काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

SCROLL FOR NEXT