धरना पर बैठे राज कुमार साव  
आसनसोल

जमीन अतिक्रमण को लेकर आईएसपी टाउन विभाग के समक्ष धरना प्रदर्शन

हीरापुर थाना ने आकर कराया शांत

बर्नपुर : राज कुमार साव एवं उसके परिजनों ने कमलेश शर्मा पर आईएसपी की जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। साथ ही इसके खिलाफ उन्होंने आईएसपी टाउन विभाग के समक्ष धरना पर बैठकर प्रदर्शन किया। वहीं इनका आरोप है कि टाउन विभाग के कुछ कर्मचारी कमलेश शर्मा से मिले हुए हैं। नरसिंहबांध निवासी राजकुमार साव ने बताया कि बच्चों के खेलने वाली जगह जो सेल आईएसपी की है, उस पर कमलेश शर्मा ने कब्जा कर रखा है। उन्होंने बताया कि सेल की जमीन पर 4 दुकान एवं कुछ जगहों पर बाउंड्री वॉल करके कब्जा कर रखा हुआ है। उन्होंने जब इसकी शिकायत आईएसपी के अधिकारियों से की तो राजकुमार साव ने कथित तौर पर उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट करने की धमकी दी। उन्होंने घटना की लिखित शिकायत हीरापुर थाना में दर्ज कराई है। वहीं दूसरी ओर कमलेश शर्मा ने राजकुमार साव पर असामाजिक होने का आरोप लगाया हैं। कमलेश शर्मा ने आरोप लगाया कि राज कुमार साव ने कई जमीनों पर कब्जा कर रखा है और उसके घर के पास जो बाउंड्री वॉल किया गया था, उसे सेल कुछ दिन पहले ही तोड़ चुका है। उस पर वह कब्जा करना चाहता है। इलाके के लोगों ने उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। वहीं गुरुवार को राज कुमार साव और उनके परिजनों ने टाउन विभाग के समक्ष प्रदर्शन करने के दौरान हीरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें शांत कराया।

SCROLL FOR NEXT