अंडाल : ईसीएल के काजोड़ा क्षेत्र अंतर्गत खास काजोड़ा कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ सीएमसी (एचएमएस) समर्थकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण खास काजोड़ा 6 नंबर पिट, खास काजोड़ा 10 /11 पिट में उत्पादन कार्य करीब तीन घंटे तक प्रभावित रहा। अभिकर्ता कार्य के सामने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एचएमएस नेता सह ईसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष विष्णुदेव नोनियां ने कहा कि जब से खास काजोड़ा कोलियरी में नया प्रबंधक आये हैं। कोलियरी को मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है। एक ट्रेड यूनियन के इशारे पर काम किया जा रहा है। व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए सरफेस के कर्मी को अंडर ग्राउंड और अंडर ग्राउंड कर्मी को सरफेस पर भेजा जा रहा है। सेफ्टी पर प्रबंधन का ध्यान नहीं है। कोलियरी के नीचे कामगारों को हवा, पानी की व्यवस्था नहीं और बाहर प्रबंधन रॉड गायब करवा रहा है। सैंड स्टोविंग को लेकर भ्रष्टाचार का खेल जारी है। उनकी मांग है कि प्रबंधन मनमानी का त्याग कर खदान के नीचे कामगारों के लिए वेंटिलेशन की व्यवस्था दुरुस्त करे। विशेष ट्रेड यूनियन की बात में न चलकर माइंस रेगुलेशन एक्ट, एनसीडब्ल्यूए के तहत माइंस ऑपरेशन करे। इस अवसर पर संगठन के संयुक्त महासचिव प्रफुल्ल चटर्जी, मनोज नोनियां, विजय अधिकारी, प्रताप कुमार आदि उपस्थित थे। कोलियरी अभिकर्ता एमके मिश्रा ने कहा कि पक्षपात, भ्रष्टाचार का आरोप गलत है। प्रबंधन निष्पक्ष ढंग से काम कर रहा है।