दीघा : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ओडिशा के निकट बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। चक्रवात ने पहले ही ताकत हासिल कर ली है और कम दबाव का रूप ले लिया है और धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के आकलन के अनुसार अगले 48 घंटों में निम्न दबाव की ताकत और बढ़ जाएगी। जिसके कारण राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
तटीय क्षेत्रों में अपेक्षाकृत भारी वर्षा हो सकती है। दीघा तट पर यह गतिविधि शुरू हो गई है। पंचायत पहले से ही स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने को कह रही है। तटीय क्षेत्र के प्रभारी डीएसपी (डीएंडटी) ने कहा, समुद्र में उथल-पुथल के कारण पर्यटकों को समुद्र में जाने से रोक दिया गया है। मौसम में सुधार होने तक इसका पालन करना होगा। तटीय क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। इस बीच पंचायत इलाकों में पहले से ही स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने को कहा जा चुका है। इलाके में माइकिंग कर पर्यटकों को बार-बार कहा जा रहा है कि वे किसी भी हालत में समुद्र में न जाएं। दीघा व तटीय क्षेत्रों में अभी भारी बारिश नहीं हुई, लेकिन मंगलवार की सुबह से तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। दूसरी ओर, बंगाल और ओडिशा के तट पर मछुआरों को पहले ही समुद्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शुक्रवार तक तटीय इलाकों में सभी तरह के कामों से परहेज करने को कहा गया है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पूर्व और पश्चिम मिदनापुर में भारी बारिश की संभावना है। अन्य सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ आंधी और बारिश की संभावना है।