प्रोग्रेसिव हेल्थ एसोसिएशन पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी के बैठक में शामिल सदस्य 
आसनसोल

प्रोग्रेसिव हेल्थ एसोसिएशन पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की पहली बैठक आयोजित

आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को प्रोग्रेसिव हेल्थ एसोसिएशन पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की पहली बैठक आयोजित की गई। पहली बैठक में एसोसिएशन के गठन का उद्देश्य को बताया गया। बैठक में वक्ताओं ने वर्तमान स्वास्थ्य प्रणाली पर चर्चा की। स्वास्थ्य प्रणाली में क्या-क्या बदलाव हुआ है, उसे जनता को होने वाले लाभ को बताया गया। इसके अलावा जरूरतमंद मरीजों के साथ खड़े होने पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में अस्पताल के प्रथम वर्ष के स्नातकोत्तर नर्स और डॉक्टरों ने रक्तदान किया। कुल 35 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। बैठक में राज्य कमेटी के सह-कोषाध्यक्ष डॉ. सुब्रत सेन, राज्य कमेटी की डिजिटल हेड डॉ. पूजा मैत्र, बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ. अभिजीत बनर्जी, पश्चिम बर्दवान के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएम यूनुस, जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निखिल चंद्र दास और एसेसिएशन सदस्य डॉ. गौतम मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT