बर्नपुर : गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर में शनिवार रात सिखों के आठवें गुरु हरकिशन साहिबजी महाराज का प्रकाश पर्व बड़े श्रद्धा के साथ मनाया गया। गौरतलब है कि सिखों के इतिहास में जब भी निःस्वार्थ सेवा, करुणा और मानवता के अद्भुत उदाहरणों की चर्चा होती है, गुरु हरकिशन सिंहजी का नाम श्रद्धा और आदर के साथ लिया जाता है। मौके पर गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी बर्नपुर के सचिव रघुवीर सिंह ने कहा कि प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन दरबार सजाया गया, पाठ किया गया और गुरु के लंगर का सेवा किया गया। गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी बर्नपुर के मुख्य सलाहकार अजीत सिंह ने कहा कि गुरु हरकिशन साहेबजी को बाल गुरु के नाम से भी जाना जाता है। गुरु हरकिशन सिंहजी ने महज पांच साल की उम्र में गुरु गद्दी संभाली और अपने छोटे से जीवन में ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसे आज भी दुनिया श्रद्धा से याद करती है। वहीं प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहिब को भव्य तरीके से सजाया गया था और लोगों को लगंर की सेवा दी गई। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी बर्नपुर के प्रधान जसवंत सिंह, उपाध्यक्ष चरण सिंह, रंजीत सिंह कैरो, चरणजीत सिंह, तजेंद्र सिंह एवं काफी संख्या में सिख समाज व संगत के लोग उपस्थित थे।