आसनसोल

बकरीद को लेकर चारों तरफ पुलिस की रहेगी चाक चौबंद

की गई पीस बैठक, एसीपी ने दिये अहम निर्णय

बर्नपुर : बकरीद को लेकर हीरापुर थाना की ओर से पीस कमेटी के इमाम व आसनसोल नगर निगम के प्रतिनिधि के साथ पीस बैठक की गई। बैठक का संचालन हीरापुर थाना की तरफ से किया गया और उपस्थित सभी लोगों को बकरीद त्योहार के बारे में अहम निर्देश दिये गये। मौके पर उपस्थित सभी इमामों ने अपना परिचय देते हुए बकरीद के बारे में बताया तथा उपस्थित हीरापुर थाना एवं आसनसोल नगर निगम से कुछ अनुरोध किया, जिस पर पुलिस एवं नगर निगम ने मामले पर ध्यान देने तथा इस मुद्दे पर कार्य करने का वादा किया। वहीं कुछ लोगों ने मांग की कि बकरीद को लेकर निगम की ओर से बड़ा कंटेनर और सख्त पुलिस व्यवस्था होनी चाहिए। मौके पर मौजूद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की एसीपी इप्शिता दत्ता ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को बकरीद की शुभकामना देते हुए कहा कि कुर्बानी से संबंधित कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करें और बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनायें। हीरापुर थाना के प्रभारी तन्मय रॉय ने पीस कमेटी के लोगों से कहा कि कुर्बानी के बाद बचे हुए अंगों को सही जगह पर रखें तथा शांति व खुशी से त्योहार मनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि बकरीद को लेकर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को बाइक न दें। अक्सर देखा जाता है कि एक बाइक पर तीन बच्चे सवार होकर ट्रैफिक नियम को तोड़ते हैं। ऐसा पाने पर कानूनी कार्रवाई होगी एवं चारों तरफ पुलिस एवं सिविक पुलिस मौजूद रहेगी।

पीस बैठक में लोगों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की एसीपी इप्शिता दत्ता, सीआई अशोक सिन्हा महापात्रा, हीरापुर थाना के प्रभारी तन्मय रॉय, आरपीएफ पोस्ट बनर्पुर के ओसी अजय कुमार गोराई, एसआई अजीत कुंडू, अंजन मंडल, शुभाशीष बनर्जी, अतनू नाग, आसनसोल नगर निगम के बोरो 7 के चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रुद्र, गुरमित सिंह, कहकशां रियाज, सीमा मंडल, अनूप माजी, कंचन मुखर्जी, मोहम्मद हसरतउल्लाह, राकेश शर्मा एवं विभिन्न पीस कमेटी के इमाम एवं कमेटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT