आसनसोल

पुलिस ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

पांडवेश्वर : दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड के लाउदोहा फरीदपुर थाना की पुलिस की पहल पर सरपी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दिन करीब 100 पुलिस कर्मियों और समाज सेवियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। गर्मी के मौसम में रक्त की कमी को कुछ हद तक दूर करने के उद्देश्य से पुलिस ने "उत्सर्ग" कार्यक्रम के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की शुरुआत की है। मौके पर रक्तदाताओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक रक्तदाता को एक पौधा और मिठाई का पैकेट दिया गया। कार्यक्रम में एसीपी पिंटू साहा, लाउदोहा फरीदपुर थाना के ओसी बिजय दलपति, दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड के बीडीओ, पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जिला परिषद बिजली विभाग के कर्माध्यक्ष सुजीत मुखर्जी, दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड अध्यक्ष शतदीप घटक समेत थाना के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT