आसनसोल

साइबर अपराधियों के शिकार लोगों को पुलिस ने दी राहत

आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना परिसर में रक्तदान शिविर के दौरान क्षेत्र के विभिन्न लोग जो साइबर अपराधियों की ठगी के शिकार हुए हैं, ऐसे कुछ लोगों के पैसे पुलिस ने वापस कर दिये। सनद रहे कि साइबर अपराध से लोगों को बचाने के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर सतर्क कर रही है, फिर भी कुछ लोग उसके शिकार हो जा रहे हैं। थाने में शिकायत करने के बाद पुलिस ने साइबर अपराधियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर कुछ लोगों के पैसे वापस किए। पुलिस अधिकारियों ने चेक के माध्यम से लोगों के पैसे वापस किये। पैसे पाकर लोग काफी खुश दिखे। लोगों ने इसके लिए पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद दिया। आसनसोल - दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल ध्रुव दास और एसीपी सेंट्रल विश्वजीत नस्कर ने लोगों को चेक प्रदान किया।

SCROLL FOR NEXT