आसनसोल

PHE की पाइप चोरी का प्रयास पुलिस ने किया विफल

ट्रक और हाइड्रा मशीन जब्त, 3 गिरफ्तार

अंडाल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के फरीदपुर (लावदोहा) थाना इलाके में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (PHE) विभाग की पाइप चोरी करने की एक बड़ी कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से एक ट्रक और एक हाइड्रा मशीन (हाइड्रोलिक क्रेन/लोडर) जब्त करने के साथ-साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में दुर्गापुर कदमतल्ला बस्ती निवासी व क्रेन ऑपरेटर रौशन कुमार मिश्रा, दुर्गापुर मैनगेट चंडी स्थान निवासी व क्रेन हेल्पर अमित ठाकुर और बाराबनी निवासी व ट्रक ड्राइवर शेख अल्तमस इस्लाम उर्फ शेख अल्ताफ शामिल हैं। सभी अभियुक्तों को सोमवार को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायाधीश ने उन्हें तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार लावदोहा ब्लॉक इलाके में कई गांवों में पीएचई पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था। इसी उद्देश्य से ये पाइपें सड़क किनारे इकट्ठा करके रखी गई थीं। लंबे समय से ये पाइपें वहीं पड़ी थीं।

थाने से चंद कदम दूर थी वारदात की तैयारी

जानकारी के अनुसार, रविवार की रात फरीदपुर थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे पड़ी PHE की कई पाइपों को कुछ असामाजिक तत्व बिना किसी वैध परमिट या चालान के रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक में लाद रहे थे। इस गतिविधि की सूचना मिलते ही लावदोहा थाना की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पाइप ले जाने संबंधी उपयुक्त कागजात दिखाने को कहा। वहीं जब वे कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, तो पुलिस ने पाइपों से लदे ट्रक और क्रेन को तुरंत जब्त करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले की गहन जांच शुरू

एसीपी (अंडाल डिवीजन) पिंटू साहा ने कहा कि पाइप लोडिंग से संबंधित संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने फौरन मौके पर पहुंच यह कार्रवाई की। भारतीय न्याय संहिता की धरा 303(2)/317(2)/61(2) के तहत मामला दर्ज कर मामले की गहनतापूर्वक पड़ताल शुरू कर दी गई है। अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर पुलिस घटना के पीछे कौन-कौन शामिल है, यह जानने के प्रयास में जुटी है।

SCROLL FOR NEXT