पूर्व मिदनापुर के सूताहाटा पुलिस द्वारा पकड़े गए उंट 
आसनसोल

राजस्थान से आए 10 ऊंटों को पुलिस ने बिकने से पहले हिरासत में लिया

ऊँटों को सुताहाटा पंचायत समिति के पशुपालन विभाग की मदद से सुरक्षित स्थान पर रखा गया है

पूर्व मिदनापुर  : पूर्व मिदनापुर जिले के सुताहाटा में बिकने से पहले कुल 10 ऊंट पुलिस द्वारा जब्त कर लिए गए। उन ऊँटों को सुताहाटा पंचायत समिति के पशुपालन विभाग की मदद से सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।
     मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात सुताहाटा थाने की पुलिस ने शिकायत मिलने पर सुताहाटा थाने के दुर्बेरिया गांव से 6 ऊंटों को हिरासत में लिया और उन्हें सुताहाटा थाना परिसर ले गई। एक ऊंट के बीमार होने के कारण उसे दुर्बेरिया गांव में ही रखने की व्यवस्था की गई। उसके बाद मंगलवार की सुबह सुताहाटा थाने की पुलिस ने 3 और ऊंट जब्त किए। पूर्व मिदनापुर जिले के सुदूरवर्ती गांव सुताहाटा में अचानक इतने ऊंट कैसे आ गए इसका संज्ञान लेने पर पुलिस को पता चला है कि सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन दिया गया था जिसमें कहा गया था कि उचित मूल्य मिलने पर सभी ऊंटों को बेच दिया जाएगा। कोलकाता निवासी, पीपुल फॉर एनिमल्स, नई दिल्ली के सदस्य तथा भारत सरकार के एनिमल वेलफेयर बोर्ड के किसी पूर्व अधिकारी को सबसे पहले यह मामला संज्ञान में आया। उन्होंने तत्काल पूर्व मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक तथा सूताहाटा थाने को ऊंट बेचने के इस अवैध कारोबार की जानकारी दी। तदनुसार पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऊंटों को जब्त कर लिया। सूत्रों के अनुसार ऊंटों को राजस्थान से लाया गया था लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस राज्य में कितने ऊंट लाए गए। आरोप है कि उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बादल गांव के शहजाद कुरैशी, शेख जर्नी तथा उसके बेटे उस्मान ने ऊंटों को खरीदकर पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर बेचने की योजना बनाई थी। जिनकी मौजूदा बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपये है। उन्होंने ऊंटों की बिक्री के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिया था और उस विज्ञापन के जरिए पूरा मामला सामने आया है। हल्दिया के एसडीपीओ अरिंदम अधिकारी ने कहा, यह जानने के बाद कि उन्हें अवैध रूप से बिक्री के लिए लाया गया था, ऊँटों को जब्त कर लिया। ऊँटों को सुताहाटा पंचायत समिति के पशुपालन विभाग की मदद से सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला भी दर्ज कर लिया गया है, जांच चल रही है।

SCROLL FOR NEXT