आसनसोल

पुलिस ने किया गुंजन इकोलॉजिकल पार्क का सुंदरीकरण

जामुड़िया : नववर्ष से पूर्व आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय द्वारा निंघा स्थित गुंजन इकोलॉजिकल पार्क का व्यापक सुंदरीकरण कार्य किया गया। पश्चिम बर्दवान के प्रमुख आकर्षण स्थलों में शामिल इस पार्क में चहारदीवारी की रंगाई-पुताई, बच्चों के लिए नए खेल उपकरणों की स्थापना, बागवानी कार्य, साफ-सफाई तथा विभिन्न संरचनाओं का नवीनीकरण किया गया। पुलिस की इस पहल से पार्क का संपूर्ण स्वरूप और अधिक आकर्षक एवं जनहितकारी बन गया है। अतिथियों ने संयुक्त रूप से कहा कि ऐसे पर्यावरणीय और सामाजिक कार्यक्रम न केवल शहर को सुंदर बनाते हैं, बल्कि आम जनता और प्रशासन के बीच सकारात्मक सहभागिता को भी मजबूत करते हैं। स्थानीय निवासियों ने इस कदम के लिए पुलिस के प्रति आभार व्यक्त कर सराहनीय प्रयास बताया। इस कार्यक्रम में जिला अधिकारी पश्चिम बर्दवान एस पोन्नमबलम, पुलिस आयुक्त आसनसोल-दुर्गापुर सुनील कुमार चौधरी, डीसीपी मुख्यालय डॉ. अरविंद कुमार आनंद, डीसीपी सेंट्रल ध्रुब दास, डीसीपी ईस्ट अभिषेक गुप्ता, डीसीपी ट्रैफिक वीजी सतीश पसुमार्थी, आसनसोल के एसडीओ (तथा ईसीएल सत ग्राम श्रीपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक रॉबिन थौनोआजा सम्मिलित हुए। जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेन्द्रनाथ सिंह ठाकुर सीआई सुशांत चटर्जी आदि उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT