आसनसोल

पौधा लगाना बहुत जरूरी है और उससे भी जरूरी पौधे की संरक्षण : तन्मय रॉय

पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान का दिया गया संदेश

बर्नपुर : हीरापुर थाना की तरफ से थाना परिसर में पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। गौरतलब है कि पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान का संदेश दिया गया। मौके पर मौजूद हीरापुर थाना के प्रभारी तन्मय रॉय ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। साथ ही उन्होंने बताया कि पौधा लगाना बहुत जरूरी है और उससे भी महत्वपूर्ण पौधे का संरक्षण करना है। पौधे को बच्चे की तरह पालना चाहिए, तभी वह बड़ा होकर छाया और फल देगा, इसे देखते हुये थाना परिसर में फल देने वाला पौधा लगाया गया है जो भविष्य में बड़ा होकर वृक्ष बनकर लोगों को फल देगा। इस मौके पर हीरापुर थाना के प्रभारी तन्मय रॉय, एसआई अजीत कुंडू, अंजन मंडल, शुभाशीष बनर्जी, अतनू नाग एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT