आसनसोल

सेल आईएसपी में वन महोत्सव के तहत किया गया पौधारोपण

4 जुलाई से 7 जुलाई तक विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए

बर्नपुर : देशभर में प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई से 7 जुलाई तक आयोजित होने वाला वन महोत्सव इस बार भी पूरे उत्साह और जागरूकता के साथ सेल आईएसपी में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों और कार्यालय परिसरों में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी को मजबूत किया। वन महोत्सव का उद्देश्य देशवासियों को पेड़ों के महत्व और वनों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है, ताकि पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखा जा सके और आने वाली पीढ़ियों को एक हरा-भरा भविष्य मिल सके। इसी उद्देश्य को आत्मसात करते हुए आईएसपी में 4 जुलाई से 7 जुलाई तक विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। बता दें कि 4 जुलाई को निदेशक प्रभारी कार्यालय परिसर में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन महोत्सव के उपलक्ष्य में 7 जुलाई 2025 को बर्नपुर बॉयज स्कूल ग्राउंड में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां अधिकारियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर धरती को हरा-भरा रखने के सामूहिक संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) दीपतेंदु घोष, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) सुरजीत मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) अरूप मुखर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रभारी उमेंद्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. सुशांत सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अशोक कुमार मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) प्रभारी एसआर दास, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) विनीत रावल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा में अपनी सहभागिता को सशक्त किया।

SCROLL FOR NEXT