अंडाल : ईसीएल के बंकोला क्षेत्रीय कार्यालय के निकट स्थित वीटी सेंटर प्रांगण में शताक्षी महिला मंडल, बंकोला शाखा की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 'एक पेड़ मां के नाम' मुहिम के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन कर शताक्षी महिला मंडल, बंकोला शाखा की पदाधिकारियों व सदस्यों ने पर्यावरण की रक्षा की शपथ ली। संस्था की शाखा अध्यक्ष कस्तूरी साहू ने कहा कि वीटी सेंटर प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए जिनमें औषधीय गुण वाले भी पौधे शामिल है। साथ ही पौधारोपण के साथ-साथ बीते सेंटर के प्रशिक्षकों, प्रशिक्षुओं एवं पास स्थित स्कूल के बच्चों में पौधे बांटने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए आमजन को प्रोत्साहित करना है।