पेट्रोल पंप पर हंगामा करते लोग 
आसनसोल

पेट्रोल पंप पर तेल में मिलावट करने का आरोप

उपभोक्ता ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर किया हंगामा

दुर्गापुर : दुर्गापुर बेनाचिति के पांच माथा मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप पर उस समय हंगामा हुआ जब एक ग्राहक ने तेल में मिलावट करने का आरोप लगाया। वहीं ग्राहक ने आरोप लगाया कि 800 एमएल की बोतल में पेट्रोल भरवाने पर उसमें 910 एमएल तेल आने की माप मशीन में सामने आती है जो सरासर चोरी की गवाही देती है। उसने सवाल उठाया कि अगर तेल की मशीन में छेड़छाड़ नहीं की गई तो ऐसा कैसे संभव है। इस घटना को लेकर पेट्रोल पंप में लोगों की भीड़ लग गई और मामला उलझ गया। इस दौरान स्थानीय लोगों और ग्राहकों ने भी पेट्रोल पंप की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। आरोप है कि पेट्रोल पंप के खिलाफ पहले भी कई बार तेल में मिलावट और माप में गड़बड़ी को लेकर शिकायतें सामने आ चुकी हैं। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष है। लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पेट्रोल पंप के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए। उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी को हर हाल में रोकना होगा।

SCROLL FOR NEXT