बांकुड़ा : सारंगा थाना अंतर्गत तालडिहा गांव के पास मंगलवार दोपहर बांकुड़ा से मिदनापुर जा रही एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक ताड़ के पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में करीब 17 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति में थी और तालडिहा गांव के समीप संतुलन बिगड़ने के कारण सीधे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाल तत्परतापूर्वक सारंगा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया जहां गंभीर रूप से घायल 2 यात्रियों समेत 7 घायलों को बांकुड़ा सम्मेलिनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर किया गया। वहीं बाकी के 10 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। एसडीपीओ, खातरा अभिषेक यादव ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार या तकनीकी खराबी को दुर्घटना की वजह माना जा रहा है।