बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 77 में डेंगू का मरीज मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है। गौरतलब है कि नरसिंह बांध संतोषी मंदिर के पास रहने वाले बिनोद तांती डेंगू से पीड़ित है। उसका जब बुखार और सिर दर्द बढ़ा तो उसे 21 जुलाई को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज एवं परीक्षण करने पर पता चला कि बिनोद डेंगू से पीड़ित है। इसके बाद उसका इलाज कर घर में आराम करने के साथ कई उपाय करने को कहा गया। वहीं आसनसोल नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक गांगुली ने बताया कि बारिश के दौरान एडीज मच्छर का प्रकोप बढ़ जाता है और घर के आसपास पानी और गंदगी होने के कारण इसके लार्वा पनपते हैं जो हमें संक्रमित करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को दो दिन से ज्यादा बुखार है तो वह नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में आकर अपना चेकअप कराये और आईजीएम टेस्ट जरूर कराये। वहीं डेंगू संक्रमित बिनोद तांती को घर में जाकर डेंगू सर्वे करने वाली कर्मी ने उन्हें ज्यादा पानी और गीला खाने को कहा। साथ ही कहा गया कि जब डेंगू के सर्वे के लोग आते हैं तो वे लोग क्यों नहीं बताते हैं कि घर में किसी को बुखार है।