आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के बोरो 6 के वार्ड 39 अंतर्गत न्यू घुसिक कोलियरी क्षेत्र में जमीन के नीचे से आग निकलने की घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि जमीन के भीतर से अचानक धुआं निकलते देख स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद इसकी सूचना प्रशासन और दमकल विभाग एवं ईसीएल के अधिकारी को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सभी विभाग के अधिकारी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। हालांकि ईसीएल के अधिकारियों का कहना है कि यह बंद इनक्लाइन है, जहां लोगों ने कचरा फेंका था, संभवत: उसी में आग लगने के कारण यह घटना हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
क्या है पूरी घटना
सूत्रों के अनुसार न्यू घुसिक में परित्यक्त खदान है। आशंका जताई जा रही है कि खदान के अंदर किसी वजह से आग लग गई होगी, जिससे जमीन के नीचे से धुआं निकलने लगा। धुआं निकलते देख स्थानीय निवासियों ने तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दमकल विभाग और ईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने और स्थिति का आकलन करने में लग गए। वहीं अधिकारियों ने इलाके की सुरक्षा को लेकर निगरानी शुरू कर दी है ताकि किसी प्रकार की जान-माल की क्षति न हो। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार एवं वार्ड 39 का पार्षद ज्योति शंकर कर्मकार घटनास्थल पर पहुंच अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली।
आपातकालीन टीम का हुआ गठन
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, हालांकि एहतियात के तौर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार ने कहा कि ईसीएल के घोर अनियमितता के कारण यह आग लगी हुई है। उन्होंने कहा कि इस कोलियरी में कोल माइंस रेगुलेटरी एक्ट का पालन नहीं किया गया होगा। पर वहां एवं आसपास के लोगों की सुरक्षा को लेकर नगर निगम काफी सजग है। इसके लिए एक आपातकालीन टीम का गठन किया गया।