आसनसोल

पांडवेश्वर में इंटर एरिया टेबल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन

पांडवेश्वर : पांडवेश्वर क्षेत्र की मेजबानी में ईसीएल इंटर एरिया टेबल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। पांडवेश्वर स्थित ऑफिसर्स क्लब में टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमिताभ भट्टाचार्य, एजीएम डीके सिंह एवं जेसीसी सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। अमिताभ भट्टाचर्य ने टूर्नामेंट में भाग लेने आये विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ बेहतर खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि टूर्नामेंट में झांझरा क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रबीर कुमार मंडल बतौर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ टूर्नामेंट का समापन होगा।

SCROLL FOR NEXT