कुल्टी/ नियामतपुर : गुरु श्रीश्री रविशंकर जी के 69वें जन्मदिवस के अवसर पर नियामतपुर मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, मारवाड़ी युवा मंच (नियामतपुर), आर्ट ऑफ लिविंग (नियामतपुर), नियामतपुर मारवाड़ी महिला समिति एवं कुल्टी युवा मंच के संयुक्त प्रयास से अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रह कर बल्ड बैंक को सौंप दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नियामतपुर फाड़ी के आईसी अखिल मुखर्जी उपस्थित थे। गौरतलब है कि महिला स्वयंसेवकों ने शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग दिखाया। मौके पर नियामतपुर मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव सचिन बलोदिया ने बताया कि यह एक जरूरतमंदों के लिए नया कदम था कारण आसनसोल के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी हो जाती है। इस शिविर से संग्रह की गई रक्त से 210 लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के सुशील डोकानिया और बसंत बनर्जी, नियामतपुर मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से महेंद्र संघई और सचिन बलोदिया, मारवाड़ी युवा मंच से विशाल शर्मा और ऋषभ अग्रवाल, मारवाड़ी महिला समिति से सारिका डोकानिया और रचना संघई, कुल्टी युवा मंच से तुषार मुखर्जी, आदिनाथ पुईतंडी उपस्थित थे।