आसनसोल

मंदिर के स्थापना दिवस पर भंडारे का आयोजन

2000 से ज्यादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया

बर्नपुर : बर्नपुर महावीर हनुमान मंदिर सेवा समिति एवं सप्लायर्स ट्रक ट्रैक्टर्स ऑनर्स की तरफ से बर्नपुर स्टेशन रोड स्थित महावीर हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस को लेकर भंडारे का आयोजन किया गया। बता दें कि मंदिर के स्थापना दिवस को लेकर कलश यात्रा और 24 घंटा हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया था। वहीं शनिवार को मंदिर के स्थापना दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमें 2000 से ज्यादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर मौजूद बर्नपुर महावीर हनुमान मंदिर सेवा समिति के सनोज शाह ने बताया कि 7 जून 2004 को हनुमान मंदिर की स्थापना हुई थी और तब से हर वर्ष मंदिर के स्थापना दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है। वहीं मंदिर के स्थापना दिवस को लेकर दामोदर नदी से कलश यात्रा मंदिर तक आई और विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना कर धार्मिक उनुष्ठान का आयोजन किया गया। शनिवार को हवन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बर्नपुर महावीर हनुमान मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष सुजीत सिंह, सचिव साधक पात्र, सनोज शाह, जयंत धर, उज्ज्वल बनर्जी, दीपक मंडल, बिमल मिश्रा, पार्षद अशोक रूद्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT