रक्तदाता को प्रमाण पत्र देते सेल आईएसपी के सीएमओ आईसी डॉ. सुंशातो सिन्हा व अन्य 
आसनसोल

इंटक के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

78 वर्ष पूरे होने पर इंटक के सदस्यों में खुशी का माहौल

बर्नपुर : श्रमिक संगठन इंटक के स्थापना दिवस के मौके पर बर्नपुर इंटक यूनियन कार्यालय में आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम शुरू होने से पहले इंटक का झंडा फहराया गया और उसके बाद लोगों ने केक काटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर इंटक से संबद्ध आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन के महासचिव हरजीत सिंह ने बताया कि आज ही के दिन 1947 में इंटक की स्थापना हुई थी और आज इसके 78 वर्ष पूरे होने के मौके पर समाजसेवा कार्य किये जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इंटक अपने स्थापना के दिन से ही श्रमिकों के हितों के लिए काम करता आया है। वहीं सचिव गुरदीप सिंह ने बताया कि इंटक के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 25 यूनिट रक्त एकत्रित कर सेल आईएसपी अस्पताल को सौंपा गया। साथ ही उन्होंने बताया कि इंटक हमेशा श्रमिकों के हित के लिए सेवामूलक कार्य करता रहता है। इस मौक पर मुख्य अतिथि के रूप में सेल आईएसपी के सीएमओ आईसी डॉ. सुंशातो सिन्हा उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम के दौरान इंटक से संबद्ध आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन के महासचिव हरजीत सिंह, गुरदीप सिंह, अशोक श्रीवास्तव, विजय सिंह, अजय दूबे, अजय राय, बिप्लब माझी सहित यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT